शरारती सार्थक अपने पड़ोसी दोस्त के साथ खेल रहा था कि अचानक दोनों में बहस छिड़ गई...
दोस्त ने कहा, "मेरा घर तुम्हारे घर से बड़ा है..."
सार्थक ने भी कहा, "नहीं, मेरा घर तुम्हारे घर से बड़ा है..."
दोस्त ने कहा, "मेरे पापा तुम्हारे पापा से अच्छे हैं..."
सार्थक ने भी कहा, "नहीं, मेरे पापा तुम्हारे पापा से अच्छे हैं..."
दोस्त ने कहा, "मेरी मम्मी तुम्हारी मम्मी से अच्छी हैं..."
सार्थक ने तपाक से कहा, "हां, यह सच हो सकता है... मेरे पापा भी यही कहते हैं..."
Very good
ReplyDelete