'हंगामा' टीवी चैनल पर आने वाले कार्टून कार्यक्रम देख-देखकर पिछले कुछ दिनों से शरारती सार्थक की भाषा बिगड़ती जा रही थी, और कल तो हद ही हो गई, जब उसने क्लास में अपनी मैडम से किसी बात पर नाराज़ होकर कह डाला, "भाड़ में जाओ..."
मुझे रात को इस बात का पता लगा तो बहुत गुस्सा आया...
मैंने सार्थक के गाल पर कसकर दो तमाचे लगाए, और कहा, "आज के बाद किसी से भी अगर इस तरह बात की तो बेहद पिटाई होगी... और हां, कल सुबह जाते ही अपनी मैडम से माफी मांगना, वरना घर में नहीं घुसने दूंगा..."
सार्थक ने चुपचाप सिर झुकाकर हामी भरी, और अपने कमरे में जाकर सो गया...
आज दोपहर बाद मैंने उसकी मैडम को फोन किया, और जानना चाहा कि सार्थक ने उनसे माफी मांगी या नहीं...
मैडम ने मेरा परिचय जानने के बाद मुझे सारा किस्सा बताया, "आज सुबह-सुबह स्कूल में घुसते ही सार्थक मेरे पास आया और मुझसे कहा, मैडम, कल मैंने आपसे कहा था कि आप भाड़ में जाएं... तब मैंने उससे कहा, हां बेटे, मुझे याद है... तो सार्थक ने हमेशा की तरह तपाक से मुझसे कहा, अब वहां मत जाना..."
चुटकुला ऐसी संज्ञा है, जिससे कोई भी अपरिचित नहीं... हंसने-हंसाने के लिए दुनिया के हर कोने में इसका प्रयोग होता है... खुश रहना चाहता हूं, खुश रहना जानता हूं, सो, चुटकुले लिखने-पढ़ने और सुनने-सुनाने का शौकीन हूं... कुछ चुनिंदा चुटकुले, या हंसगुल्ले, आप लोगों के सामने हैं... सर्वलोकप्रिय श्रेणियों 'संता-बंता', 'नॉनवेज चुटकुले', 'पति-पत्नी' के अलावा कुछ बेहतरीन हास्य कविताएं और मेरी अपनी श्रेणी 'शरारती सार्थक' भी पढ़िए, और खुद को गुदगुदाइए...
Friday, July 23, 2010
सार्थक, और उसकी बिगड़ती भाषा...
कीवर्ड अथवा लेबल
Jokes,
Saarthak Rastogi,
Vivek Rastogi,
अध्यापक,
चुटकुले,
बिगड़ती भाषा,
भाषा,
विवेक रस्तोगी,
शरारती सार्थक,
सार्थक रस्तोगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
शाबाश बच्चे :-)
ReplyDelete