Monday, October 25, 2010

महिला, डॉक्टर, प्रसव और अनूठा बच्चा...

एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, और डॉक्टर अपने काम में जुट गया...

डॉक्टर ने दर्द से लगातार कराहती महिला से बच्चे को बाहर धकेलने की कोशिश करने के लिए कहा, और बच्चे का सिर बाहर आ गया...

डॉक्टर ने हैरानी से बच्चे के चेहरे को गौर से देखा, और बोला, "इसकी आंखें तो बेहद छोटी-छोटी और तिरछी हैं..."

महिला ने शर्माते हुए जवाब दिया, "मेरे पति के मुताबिक चीनी लोग बेहद शानदार तरीके से प्यार करते हैं, इसलिए मैंने उन्हें एक मौका दिया..."

खैर, कुछ ही पलों के बाद बच्चे का धड़ भी बाहर आया, तो डॉक्टर ज़्यादा हुआ, और तुरंत बोला, "तुम्हारे बच्चे का शरीर फिरंगियों जैसा गोरा है..."

महिला ने फिर शर्माते हुए कहा, "मेरे पति के मुताबिक अंग्रेज़ बेहद शानदार तरीके से प्यार करते हैं, इसलिए मैंने उन्हें एक मौका दिया..."

कुछ ही क्षण में बच्चे के पैर भी बाहर आ गए, तो हैरानी से डॉक्टर की आंखें फट गईं, और वह बोला, "तुम्हारे बच्चे के पैर बिल्कुल काले हैं, नीग्रो जैसे..."

महिला के चेहरे पर एक बार फिर शर्माने के भाव आए, और वह बोला, "मेरे पति के मुताबिक नीग्रो बेहद शानदार तरीके से प्यार करते हैं, इसलिए मैंने उन्हें एक मौका दिया..."

आखिरकार, बच्चा पूरा बाहर आया, डॉक्टर ने उसे उठाया, तुरंत उसकी नाल (umbilical cord) को बांधा और उसके कूल्हे पर हल्की-हल्की चपत लगाई, और बच्चे ने रोना शुरू कर दिया...

अब डॉक्टर ने महिला की तरफ मुंह किया, और बोला, "मैडम, बधाई हो, लेकिन मैं हैरान हूं, आप ऐसे बच्चे को कैसे पाल पाएंगी, जिसकी आंखें चीनियों जैसी हैं, धड़ अंग्रेज़ों जैसा गोरा, और पैर नीग्रो जैसे काले...?"

महिला ने इस बार ठंडी सांस लेकर कहा, "परमात्मा का लाख-लाख शुक्र है, यह भौंका नहीं..."

2 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...