Thursday, March 18, 2010

संता सिंह की पत्नी, और संता सिंह की नौकरानी...

संता सिंह के घर में काम करने वाली नौकरानी ने एक दिन संता की पत्नी जीतो से कहा, "मेमसाब, अब मुझे लगता है, मेरी तनख्वाह बढ़ जानी चाहिए..."

जीतो ने मुंह बनाकर सवाल किया, "क्यों, तुझे ऐसा क्यों लगने लगा है...?"

नौकरानी ने बहुत गर्व-भरे स्वर में कहा, "मेमसाब, इसकी तीन वजह हैं..."

जीतो ने नौकरानी के आत्मविश्वास पर हैरान होते हुए फिर सवाल किया, "कौन-सी वजह...?"

नौकरानी ने बहुत शिष्ट स्वर में जीतो को बताया, "मेमसाब, पहली वजह यह है कि मैं कपड़ों को आपसे बेहतर इस्त्री करती हूं..."

जीतो ने तुरंत पूछा, "यह तुझे किसने कहा...?"

नौकरानी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "साहब ने, यानि आपके पति ने..."

जीतो का मुंह उतर गया, लेकिन फिर पूछा, "और क्या वजह हैं...?"

नौकरानी ने कहा, "मेमसाब, दूसरी वजह यह है कि मैं खाना आपसे बेहतर पकाती हूं..."

जीतो के चेहरे पर नाराज़गी दिखने लगी, लेकिन उसने फिर पूछा, "यह बात तुझसे किसने कही...?"

नौकरानी ने फिर मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "साहब ने, यानि आपके पति ने..."

जीतो का चेहरा बिल्कुल उतर गया, लेकिन वह फिर भी बोली, "और तीसरी वजह क्या है...?"

नौकरानी ने बेहद कुटिल मुस्कुराहट के साथ कहा, "मेमसाब, तीसरी वजह यह है कि मैं बिस्तर में आपसे बेहतर हूं..."

अब तो जीतो का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, और वह ऊंची आवाज़ में बोली, "क्या यह बात भी तुझसे साहब ने ही कही है...?"

नौकरानी ने धीमी-सी राज़दाराना आवाज़ में कहा, "नहीं मेमसाब, यह बात मुझे आपके ड्राइवर ने बताई थी..."

जीतो ने तुरंत कहा, "अच्छा, अच्छा... कितनी तनख्वाह बढ़वानी है...?"

2 comments:

  1. चुटकुला शानदार है सर जी

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...