Showing posts with label गर्भवती. Show all posts
Showing posts with label गर्भवती. Show all posts

Friday, January 28, 2011

सच नहीं होते सपने...

दो सहेलियां आपस में बात कर रही थीं...

एक ने घबराई आवाज़ में कहा, "यार, कल रात मैंने सपने में देखा, किसी ने मेरे पेट में चाकू घोंप दिया... मुझे बहुत डर लग रहा है..."

दूसरी ने मुस्कुराकर उसे तसल्ली देते हुए कहा, "अरे बाबा, सपनों से नहीं डरते... अगर सपने सच होते तो मैं रोज़ सुबह गर्भवती होकर उठती..."

Thursday, December 09, 2010

शरारती सार्थक, डिस्को, डांस और खूबसूरत लड़की...

शरारती सार्थक अपने मित्रों के साथ एक डिस्को में गया, जहां उसे एक बेहद खूबसूरत लड़की अकेली बैठी दिखाई दी...

सार्थक मुस्कुराता हुआ लड़की के पास पहुंचा, और उसे डांस के लिए प्रपोज़ किया...

लड़की ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं बच्चे के साथ डांस नहीं करती..."

सार्थक तपाक से बोला, "माफ कीजिएगा, मिस... मुझे नहीं पता था कि आप प्रेग्नेन्ट हैं..."

Monday, January 11, 2010

वकील की प्रेमिका और उसके परिवारवाले...

एक गांव में रहने वाला वकील अपने कामकाज के सिलसिले में राजधानी स्थित हाईकोर्ट जाता रहता था, और हमेशा एक ही होटल में ठहरता था...

कुछ महीनों में ही उसे होटल मालिक की बेटी से प्यार हो गया, और वे सभी हदें पार कर गए...

इत्तफाक से अगले एक साल तक वकील का राजधानी जाना नहीं हो पाया, और जब वह एक साल बाद वहां पहुंचा, तो अपनी प्रेयसी को गोद में एक बच्चा लिए सीढ़ियों में बैठा पाया...

वकील तुरंत उसे सीने से लगाता हुआ बोला, "मेरी जान, मेरा फोन नंबर तुम्हारे पास था... जब तुम गर्भवती हुईं, मुझे ख़बर कर सकती थीं, मैं सारे काम छोड़कर यहां आ जाता, और हम शादी कर लेते... इस तरह बच्चे को मेरा नाम मिल जाता, और वह हरामी नहीं कहलाता..."

प्रेमिका ने शांत स्वर में जवाब दिया, "मेरी जान, तुम सही कह रहे हो... लेकिन जिस दिन मुझे गर्भवती होने का पता चला, मेरी मां, मेरे पिता, और मेरे बड़े भाई ने सारी रात जागकर सभी संभावनाओं पर विचार किया, और अंततः तय किया, कि वे लोग परिवार में एक हरामी का होना बर्दाश्त कर सकते हैं, एक वकील का होना नहीं..."
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

कौन हूं मैं...

मेरी पहेलियां...

मेरी पसंदीदा कविताएं, भजन और प्रार्थनाएं (कुछ पुरानी यादें)...

मेरे आलेख (मेरी बात तेरी बात)...